नई दिल्ली। दिल्ली में बिहार दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार की प्रगति और विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए।
वीरेंद्र सचदेवा ने दिलीप जायसवाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज बिहार दिवस है और हम इस खास अवसर पर बिहार के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है और बिहार की गौरव गाथा आज पूरे देश में सुनाई जाती है।
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "बिहार के लोग हर जगह हैं और वे अपनी मेहनत से समाज में योगदान दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद बिहार में विकास की रफ्तार दोगुनी हो गई है। बिहार ज्ञान, शांति, अध्यात्म और शौर्य का प्रतीक है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर राज्य की अर्थव्यवस्था को कोई मजबूत करने का कार्य कर रहा है तो वह बिहार का कोई भाई या बहन है।"
इस अवसर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के सभी राज्यों में कुल 76 स्थानों पर बिहार दिवस मना रही है, जहां बिहार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेता बिहारवासियों के साथ इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं।
दिलीप जायसवाल ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का सपना आज पूरे देश में साकार हो रहा है। साथ ही, उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे क्षेत्रवाद और भाषावाद के आधार पर देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर, दिलीप जायसवाल ने बिहार के विकास को लेकर और भी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने कहा कि बिहार अब लालटेन युग से बाहर निकलकर बिजली के युग में प्रवेश कर चुका है। पहले जहां बिजली के लिए 10 घंटे इंतजार करना पड़ता था, अब बिहार में 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में बक्सर से लेकर कटिहार तक पुलों का जाल बिछ चुका है और राज्य में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित हो चुके हैं। बिहार आज विकसित हो चुका है और हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं।